राज्यसभा चुनाव / सोनिया से मिलकर जयपुर लौटे गुजरात कांग्रेस के नेताओं ने विधायकों से कहा- दोनों सीटों पर लड़ेंगे चुनाव


जयपुर. गुजरात में कांग्रेस अपने दोनों राज्यसभा उम्मीदवारों में से किसी का नामांकन वापस नहीं कराएगी। यह जानकारी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने दिल्ली से लौटकर जयपुर के शिव विलास रिजॉर्ट में विधायकों की बैठक में दी। अमित चावड़ा, नेता प्रतिपक्ष प्रवेश दमानी बुधवार सुबह सोनिया गांधी से मिलकर वापस जयपुर लौटे। दिलली में तय हुआ कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक पहली प्राथमिकता शक्ति सिंह गोहिल को देंगे और दूसरी पर भरत सोलंकी को रखा जाएगा।


होटल में टहलने निकले विधायक


वहीं दिन में करीब 2.15 बजे आनंद चौधरी, चंद्रिका बेन बारिया और पूना बाई गामित समेत कुछ विधायक लंच के बाद होटल में टहलने निकले। दोपहर 3.30 बजे 20 विधायक बस में सवार होकर जयपुर घूमने निकले। यह विधायक नाहरगढ़, जयगढ़ घूमने जा सकते हैं। 


मंगलवार को दिल्ली गए थे नेता


मंगलवार को दिन भर चली बैठक के बाद कुछ नेता दिल्ली रवाना हुए थे। दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट पर बताया कि वह अपनी तैयारियों की रिपोर्ट सोनिया गांधी को देंगे। इससे पहले मंगलवार सुबह तक गुजरात कांग्रेस के कुल 67 विधायक जयपुर के शिव विलास होटल पहुंचे थे। गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा, राज्यसभा उम्मीदवार शक्ति सिंह गौहिल और भरत सिंह सोलंकी समेत 9 बड़े नेता भी जयपुर पहुंचे थे। सभी को शिव विलास होटल में ठहराया गया। रिजॉर्ट में ही कांग्रेस के विधायकों की बैठक हुई, जिसमें ऑब्जर्वर बीके हरीप्रसाद और रजनी ताई पटेल ने रायशुमारी की। बैठक के दौरान दोनों राज्यसभा उम्मीदवार भी मौजूद रहे। बैठक में दोनों उम्मीदवारों को पूरे दमखम से चुनाव लड़ाने की बात कही।


महेश जोशी और महेन्द्र चौधरी आये है होटल


दिन में करीब 3 बजे मुख्य सचेतक महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी शिव विलास होटल पहुंचे। महेश जोशी ने कहा कि गुजरात की राजनीति में मेरा कोई दखल नहीं है। उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्हे क्या फैसला करना है ये गुजरात कांग्रेस और पार्टी हाईकमान तय करेगा।